Get App

IT शेयरों में गिरावट के बावजूद टेक सेक्टर का 2023-25 का आउटलुक नजर आ रहा अच्छा, जानिए क्यों

भारतीय आईटी कंपनियों का रिटर्न आउटलुक काफी आर्कषक और बाजार की तुलना में काफी अच्छा नजर आ रहा है। कुछ आईटी कंपनियों में इस समय सीधे तौर पर भी निवेश किया जा सकता है। लेकिन भारत की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के एकाधिकार और कॉम्पिटीटिव एडवांटेज को देखते हुए इन स्टॉक के बॉस्केट में निवेश करना ज्यादा बेहतर होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 12:56 PM
IT शेयरों में गिरावट के बावजूद टेक सेक्टर का 2023-25 का आउटलुक नजर आ रहा अच्छा, जानिए क्यों
इस समय भारतीय आईटी कंपनियां 3.5 से 5.5 फीसदी के अर्निंग यील्ड पर उपलब्ध है। लंबी अवधि में इनमें डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है

Dr. Vikas V. Gupta , CEO & Chief Investment Strategist at OmniScience Capital

IT index और Omni DX (ओमनीसाइंस का आईटी शेयरों का एक पोर्टफोलियो) इस साल अब तक 25 फीसदी और 22 फीसदी टूट चुके हैं। इस बात का डर है कि अमेरिका और दूसरे विकसित देशों की मंदी से भारतीय आईटी और डिजिटल ट्रांसफार्मेशन कंपनियों के कारोबार में कमजोरी देखने को मिल सकती है। इस डर को कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है।

भारतीय आईटी कंपनियों को समझने को लिए ये जानना जरूरी है कि इनकी आय का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा डिजिटल ट्रांसफार्मेशन और उससे जुड़ी सेवाओं से आता है। ये सेवाएं काफी हद तक क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित होती हैं। भारत की आईटी कंपनियां तीन टॉप की क्लाउड प्लेटफार्म प्रोवाइडर कंपनियों Amazon (AWS), Microsoft (Azure) और Alphabet (Google Cloud)के साथ जुड़ी हुई हैं। इन तीनों के पास 65 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें