स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म 'धन (Dhan)' अब देश का दसवां सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकिंग ऐप बन गया है। अगस्त में इसने 60,000 नए इनवेस्टर्स जोड़कर पेटीएम मनी (Paytm Money) को टॉप 10 लिस्ट से बाहर कर दिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद डेटा के मुताबिक, 'धन' के एक्टिव यूजर्स की संख्या अब 7.4 लाख हो गई है। खास बात यह है कि धन के फाउंडर खुद पेटीएम के एक पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रवीण जाधव हैं। धन ने साल 2021 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह टॉप 10 में जगह बनाने वाला एक और न्यू एज ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। Dhan ने अप्रैल से हर महीने औसतन 50,000 से ज्यादा एक्टिव इनवेस्टर्स जोड़े हैं और पिछले पांच महीनों में लगभग 3 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। कंपनी फिलहाल 1.2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की बातचीत कर रही है।
Paytm Money का गिरता ग्राफ
दूसरी ओर, पेटीएम मनी की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अगस्त में नोएडा मुख्यालय वाली इस कंपनी ने 17,500 इनवेस्टर्स खो दिए, और अब इसके पास केवल 7.3 लाख एक्टिव इनवेस्टर्स बचे हैं। अप्रैल से हर महीने 10,000 से अधिक एक्टिव इनवेस्टर्स गंवाने के बाद, पेटीएम मनी ने कुल मिलाकर 60,000 ग्राहक खो दिए हैं। इसके चलते कंपनी करीब दो साल बाद टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गई है।
PhonePe का Share.Market भी कर रहा है तेज़ी से प्रगति
फोनपे का स्टॉक ब्रोकिंग ऐप 'Share.Market' प्लेटफॉर्म भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगस्त में इसके एक्टिव इनवेस्टर्स की संख्या 2 लाख पार कर गई, जिससे यह देश का 21वां सबसे बड़ा ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म बन गया। अप्रैल में इसके पास सिर्फ 49,000 एक्टिव इनवेस्टर्स थे, लेकिन पिछले पांच महीनों में इसकी ग्रोथ चार गुना हो गई है।
Angel One और Zerodha की टक्कर
बाजार के बड़े खिलाड़ी एंजल वन और जीरोधा के बीच मुकाबला जारी है। अगस्त में जीरोधा के पास 79 लाख एक्टिव इनवेस्टर्स थे, जबकि एंजल वन के पास 71 लाख। एंजल वन हर महीने जीरोधा के मुकाबले दोगुने इनवेस्टर्स जोड़ रहा है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो अगले तीन महीनों में यह जीरोधआ को पीछे छोड़ सकता है।
स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट के लीडर अभी भी 'ग्रो (Groww)' बनी हुई है। इसने अप्रैल से अगस्त के दौरान हर महीने 4 लाख से ज्यादा एक्टिव इनवेस्टर्स जोड़े हैं, और अब इसके पास लगभग 1.2 करोड़ यूजर्स हैं। Groww की इस जबरदस्त ग्रोथ के साथ, इसका मार्केट में दबदबा और भी मजबूत हो गया है।