Dharmaj Crop Guard Share Price: एग्रोकेमिकल फॉर्म्यूलेशन बनाने वाली कंपनी धर्मज क्रॉप गॉर्ड (Dharmaj Crop Guard) के शेयर गुरुवार 8 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजो पर अपने इश्यू प्राइस से करीब 12% की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। हालांकि यह बढ़त एनालिस्ट्स के अनुमानों से कम रही और ऐसा शायद शेयर बाजार में गुरुवार को जारी अस्थिरता के कारण हुआ। एनालिस्ट्स इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि बेहतर वित्तीय आंकड़े, इंडस्ट्री में ग्रोथ की संभावनाएं, इसके मजबूत ब्रांडेड प्रोडक्ट्स और इंस्टीट्यूशनल ग्राहकों के साथ इसके मजबूत रिश्ते इसे लंबी अवधि के लिए एक अच्छा स्टॉक बनाते हैं।
धर्मज क्रॉप गॉर्ड के शेयर NSE पर अपने 237 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 12% की उछाल के साथ 266 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। दिन के कारोबार के दौरान यह करीब 18% बढ़कर 279 रुपये के स्तर तक चला गया था। हालांकि कारोबार खत्म होते समय यह NSE पर 12.36% की बढ़त के साथ 266.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
अधिकतर एनालिस्ट्स ने धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयरों को 18 से 20 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी। यहां तक कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी कंपनी के शेयरों के 20% की बढ़त के साथ लिस्टिंग का संकेत दे रहा था।
एक्सपर्ट की क्या है स्टॉक पर राय?
Anand Rathi के इक्विटी रिसर्च हेड, नरेंद्र सोलंकी ने बताया, "हम निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के लक्ष्य के साथ इसमें बने रहने की सलाह देते हैं। कंपनी की शुरुआत से ही इसके वित्तीय आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। इसके पास एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, मजबूत ब्रांडेड प्रोडक्ट और अपने इंस्टीट्यूशनल कस्टमर्स के सात स्थित रिश्ते हैं।"
'निवेशक अभी नहीं करें मुनाफावसूली'
Mehta Equities के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च), प्रशांत ताप्से ने कहा कि जिन निवेशकों को IPO के दौरान कंपनी के शेयर मिले हैं, उन्हें इस लंबी अवधि के लक्ष्य के साथ रखने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बाजार ने हमेशा अच्छी ग्रोथ की संभावनाओं वाले कंपनी के निवेशकों को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जो निवेशक अभी धर्मज क्रॉप के शेयरों को बेचकर मुनाफावसूली करना चाहते हैं, उन्हें इंतजार करना चाहिए और लंबी अवधि के लिए वह कुछ शेयर और जोड़ सकते हैं।
'कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव'
Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीणा ने कहा कि लंबी-अवधि के लिहाज से कंपनी का आउटलुक सकारात्मक है और इसका वैल्यूएशन अभी भी वाजिब है। ऐसे में निवेशक इस स्टॉक को अपने पास होल्ड कर सकते हैं।
28 से 30 नंवबर के बीच खुला था IPO
अहमदाबाद मुख्यालय वाली Dharmaj Crop Guard का 251 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 से 30 नंवबर के बीच खुला था और इसे करीब 35.5 गुना अधिक बोली मिली थी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) से कंपनी को क्रमश: 48 गुना और 52 गुना अधिक बोली मिली थी। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों को करीब 21.5 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था। धर्मज क्रॉप गार्ड के IPO का ऊपरी प्राइस बैंड 237 रुपये है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।