Digikore IPO Listing: गेम ऑफ थ्रोन्स (GoT), थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 370 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 171 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।
आज NSE SME पर इसकी 270 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Digikore Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमी नहीं। यह 283.50 रुपये (Digikore Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी लेवल पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 66 फीसदी मुनाफे में हैं।
Digikore Studios IPO में खुदरा निवेशकों ने लगाए जमकर पैसे
डिजिकोर स्टूडियोज के 30.48 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 281.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 65.63 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 362.65 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 370.17 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12,60,800 नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 5,21,600 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
वर्ष 2000 में बनी डिजिकोर स्टूडियोज मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कॉमर्शियल्स इत्यादि को विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसने थॉर:लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, ग्लास ओनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमांजी, स्ट्रैंजर थिंग्स, द लास्ट शिप, घोस्ट राइडर, हिडेन ड्रैगन: स्वॉर्ड ऑफ डेस्टिनी, गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी मूवीज और सीरीज में अपनी सर्विसेज दी है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे महज 1.80 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 46.54 लाख रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछवकर 3.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो पहली ही तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 2.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है।