Credit Cards

Mangalam Alloys IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट, मंगल नहीं हो पाई एंट्री

Mangalam Alloys IPO Listing: स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करने वाली मंगलम अलॉयज (Mangalam Alloys) की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री मंगल नहीं रही। इसके शेयरों ने फ्लैट भाव पर अपना सफर आज शुरू किया और पहले ही दिन इसमें लोअर सर्किट लग गया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 8 गुना से अधिक भरा था। चेक करें कि आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
Mangalam Alloys IPO Listing: मंगलम अलॉयज स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करती है। आज इसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mangalam Alloys IPO Listing: स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करने वाली मंगलम अलॉयज (Mangalam Alloys) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। पहले ही दिन इसमें लोअर सर्किट लग गया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 8 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 80 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। कमजोर मार्केट में आज NSE SME पर इसकी एकदम फ्लैट भाव पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।

    लिस्टिंग के बाद यह टूटकर 76 रुपये (Mangalam Alloys Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी लेवल पर यह बंद भी हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा 5 फीसदी घट चुका है।

    सपोर्ट सर्विसेज देने वाली Updater ने नहीं दिया सहारा, फ्लैट लिस्टिंग के बाद और टूटे शेयर


    Mangalam Alloys IPO में खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे

    मंगलम अलॉयज का 54.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-25 सितंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 8.73 गुना भरा था। ओवरऑल यह आईपीओ 5.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 61,26,400 नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 7,37,600 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। नए शेयरों जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कारोबारी विस्तार और आरएंडी, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।

    थॉर-GoT की VFX कंपनी का धमाल, धांसू लिस्टिंग के बाद भी जारी तेजी

    Mangalam Alloys के बारे में डिटेल्स

    मंगलम अलॉयज स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करती है। यह 30 से अधिक इंटरनेशनल ग्रेड और 3 मिमी से 400 मिमी की साइज रेंज में एएस इनगॉट्स , एसएस ब्लैक बार, एसएस आरसीएस, एसएस ब्राइट राउंड बार, ब्राइट हेक्स बार, ब्राइट स्क्वॉयर बार, एंगल, पट्टी, फॉर्जिंग्स और फास्टनर्स बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 6.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष सेहत में सुधार हुआ और इसे 5.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 10.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।