Credit Cards

Canara HSBC Life IPO : कंपनी ने 3 साल में 100 करोड़ से ज्यादा मुनाफा कमाया, आगे भी होता रहेगा फायदा - CANARA HSBC के अनुज माथुर

CANARA HSBC LIFE IPO :इश्यू और कंपनी पर डिटेल से बात करते हुए CANARA HSBC LIFE के MD & CEO अनुज माथुर (ANUJ MATHUR) ने कहा कि कंपनी bancassurance मॉडल पर काम करती है। कंपनी के पास 12 करोड़ ग्राहक है

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
अनुज माथुर ने कहा कि कंपनी का VNB 19 फीसदी के करीब है। ग्रोथ के साथ कंपनी का VNB भी बढ़ रहा है। कंपनी के फाइनेंशियल पैरामीटर काफी मजबूत हैं

Canara HSBC Life IPO : बाजार में इन दिनों IPO की बहार है। Canara HSBC Life  का IPO 10 अक्टूबर को खुलकर 14 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर है। Canara HSBC Life IPO, केनरा बैंक और HSBC का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी इंश्योरेंस कारोबार से जुड़ी है। इस JV में केनरा बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। HSBC की कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी की योजना इश्यू से 2517 करोड़ जुटाने की है। इश्यू और कंपनी पर डिटेल से बात करते हुए Canara HSBC Life IPO के MD & CEO अनुज माथुर (ANUJ MATHUR) ने कहा कि कंपनी bancassurance मॉडल पर काम करती है। कंपनी के पास 12 करोड़ ग्राहक है। कंपनी की कॉस्ट काफी कम। कंपनी सस्ते में इंश्योरेंस देती है। 2012-13 से कंपनी मुनाफे में है। कंपनी ने 4 साल से डिविडेंड भी दिया है। सभी फाइनेंशियल मॉडल पर कंपनी खरी उतरती है। IPO में केनरा बैंक 14.5 फीसदी हिस्सा बेच रही है। IPO में PNB 10 फीसदी हिस्सा बेच रही है। वहीं, HSBC इंश्योरेंस 0.5 फीसदी हिस्सा बेच रही है। कंपनी का 70 फीसदी कारोबार केनरा बैंक से आता है। वहीं, 14 फीसदी कारोबार HSBC से आता है। Bancassurance का कंपनी के कारोबार में 90 फीसदी हिस्सा है।

अनुज माथुर ने आगे कहा कि कंपनी का VNB 19 फीसदी के करीब है। ग्रोथ के साथ कंपनी का VNB भी बढ़ रहा है। कंपनी के फाइनेंशियल पैरामीटर काफी मजबूत हैं। कंपनी ने 3 साल में 100 करोड़ से ज्यादा मुनाफा कमाया है। आगे भी कंपनी लगातार मुनाफा कमाती रहेगी। GST घटने से इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ काफी ज्यादा होगी। कंपनी ने भी प्रीमियम पर GST हटाया है। इससे प्रीमियम सस्ता हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि GST घटने से कंपनी का बिजनेस काफी बढ़ेगा। GST घटने का मुनाफे पर खास असर नहीं होगा। जहां जरूरत होगी वहां कमीशन घटाएंगे।


बताते चलें कि Canara HSBC Life IPO 10 अक्टूबर को खुला है। 14 अक्टूबर को यह आईपीओ बंद होगा। आईपीओ की प्राइस बैंड 100-106 रुपए और लॉट साइज 140 शेयर है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। इसके जरिए कंपनी की 2,517 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

 

Tata Capital IPO: दूसरे दिन 46% भरा, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।