Get App

घरेलू निवेशकों ने 2025 में अब तक झोंके ₹1 लाख करोड़, विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 12 अरब डॉलर निकाले

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू निवेशकों ने 2025 की शुरुआत में ही भारतीय शेयर बाजार में 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अब तक लगभग उतनी ही राशि, 1.06 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले हैं। DIIs ने पिछले साल 2024 में भी रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी की थी और 5.22 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे थे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 11:04 AM
घरेलू निवेशकों ने 2025 में अब तक झोंके ₹1 लाख करोड़, विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 12 अरब डॉलर निकाले
सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अब तक 3% से अधिक गिर चुके हैं

घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी शेयर बाजार में आक्रामक तरीके से खरीदारी जारी रखी है। 2025 में अब तक उनकी कुल खरीदारी 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। जबकि दूसरी तरफ विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू निवेशकों ने 2025 की शुरुआत में ही भारतीय शेयर बाजार में 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अब तक लगभग उतनी ही राशि, 1.06 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले हैं।

DIIs ने पिछले साल 2024 में भी रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी की थी और 5.22 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे थे, जबकि FIIs ने साल का अंत कुल 427 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली के साथ किया था।

घरेलू निवेश ने शेयर बाजार में जारी अस्थिरता को कुछ सपोर्ट देने की कोशिश की है। हालांकि इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अब तक 3% से अधिक गिर चुके हैं। इसके अलावा, BSE मिडकैप और BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 20% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है, जिससे बाजार में निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में चेतावानी दी कि शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों का म्यूचुअल फंड्स के जरिए जो पैसा आ रहा है, उसमें गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने शेयर बाजार का रिटर्न कमजोर हो रहा है। ऐसे में कई रिटेल निवेशक अपने निवेश को रोक सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर घरेलू निवेशकों का इक्विटी में निवेश घटता है, तो यह भारतीय बाजार पर और अधिक दबाव में डाल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें