Dilip Buildcon share price: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon Ltd) को ₹1503.6 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत कंस्ट्रक्शन होना है। यह अनुबंध कंपनी और RBL Bank के ज्वाइंट वेंचर को मिला है, जिसे L1 यानी सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है। यह घोषणा शनिवार, 2 अगस्त को की गई।