Get App

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को गुरुग्राम मेट्रो से मिला ₹1503 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

भोपाल की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को गुरुग्राम मेट्रो का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी 93.6% बढ़ा है। सोमवार, 4 अगस्त को स्टॉक फोकस में रहेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 8:09 PM
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को गुरुग्राम मेट्रो से मिला ₹1503 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
दिलीप बिल्डकॉन की 30 जून 2025 तक कुल ऑर्डर बुक ₹13,695 करोड़ की रही।

Dilip Buildcon share price: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon Ltd) को ₹1503.6 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत कंस्ट्रक्शन होना है। यह अनुबंध कंपनी और RBL Bank के ज्वाइंट वेंचर को मिला है, जिसे L1 यानी सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है। यह घोषणा शनिवार, 2 अगस्त को की गई।

कितना बड़ा और लंबा है प्रोजेक्ट?

इस प्रोजेक्ट के तहत Millennium City Centre से Sector 9 और Dwarka Expressway तक वायाडक्ट और 14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा Sector 33 में डिपो तक एक रैम्प, Bhaktawar Chowk पर अंडरपास, और Basai Village से Dwarka Expressway तक 1.85 किमी स्पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा। पूरा काम 30 महीनों में पूरा किया जाना है।

दिलीप बिल्डकॉन के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें