Credit Cards

Dish TV के शेयरों ने लगाई 10% की ऊंची छलांग, जानिये क्यों बढ़ा सैटेलाइट टेलीविजन सेवा देने वाली कंपनी का शेयर

कंपनी के निदेशक Jawahar Lal Goel ने 19 सितंबर, 2022 को निदेशक मंडल और उसकी समितियों से 19 सितंबर, 2022 के कामकाजी समय के बाद से अपना इस्तीफा दे दिया है

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
Dish TV का स्टॉक आज बीएसई पर 9.98 प्रतिशत की तेज छलांग लगाते हुए 16.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज हफ्ते के पहले दिन भारी उतारचढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। FMCG, ऑटो, IT में तेजी देखने को मिली। लेकिन रियल्टी, PSE और एनर्जी में दबाव नजर आया। आज बाजार होने के समय सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर और निफ्टी 91 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ।

    आज 19 सितंबर को डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) के शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई। आज इसके शेयर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। जब कंपनी ने कहा कि उसके अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जैसा कि पहले वादा किया गया था। उसके बाद इस कंपनी के शेयर अपर सर्किट हिट किया।

    कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel, Director of the Company) ने 19 सितंबर, 2022 को अपने पत्र के जरिये कंपनी के निदेशक मंडल और उसकी समिति (समितियों) से 19 सितंबर, 2022 के कामकाजी समय के बाद से अपना इस्तीफा दे दिया है। ”


    बीएसई पर शेयर 9.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.86 रुपये पर बंद हुआ।

    निफ्टी में लार्जकैप स्टॉक की तरह है भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शनः रिधम देसाई, Morgan Stanley

    गोयल इससे पहले 26 सितंबर को कंपनी की अगली एजीएम (AGM) से पहले पद छोड़ने पर सहमत हुए थे। उस समय भी स्टॉक में भारी डिमांड देखी गई थी। इससे पहले जून में कंपनी की असाधारण आम बैठक (extraordinary general meeting) में तीन-चौथाई से अधिक शेयरधारकों ने बोर्ड के प्रबंध निदेशक के रूप में गोयल की पुनर्नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया था।

    गोयल का इस्तीफा डिश टीवी प्रोमोटरों के खिलाफ यस बैंक (Yes Bank) के साल भर के अभियान का समापन करता है। यस बैंक के पास अब डिश टीवी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह प्रोमोटर फैमिली एस्सेल ग्रुप (Essel Group) को हटाने की मांग कर रहा है।

    सैटेलाइट टेलीविजन सेवा प्रदाता हाल के कुछ हफ्तों में यस बैंक की मांगों पर धीरे-धीरे सहमत हो रहा है। इस महीने की शुरुआत में डिश ने यस बैंक द्वारा प्रस्तावित सात स्वतंत्र निदेशकों में से तीन को नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।