Stock Market Event: स्टॉक मार्केट से शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा कमाई होती है। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे ऐलानों से ओवरऑल वैल्यू पर भले ही कोई फर्क नहीं पड़ता हो लेकिन पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में इन ऐलान पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। इस हफ्ते कुछ कंपनियों के डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट है जिसमें से पांच के बारे में नीचे दिया जा रहा है। इसमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड पेआउट करने जा रही है। यहां इन कंपनियों और इनके कॉरपोरेट ऐलान के बारे में रिकॉर्ड डेट के साथ डिटेल्स दी जा रही है।
