Dividend Stocks: डिविडेंड का अर्थ होता है लाभांश यानी लाभ का अंश। कंपनियां पूरे वित्त वर्ष के दौरान जो लाभ कमाती है, उसी का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में बांटती है। लेकिन वित्त वर्ष 2025 के दौरान 20 से भी अधिक ऐसी कंपनियां सामने आई है, जिन्होंने स्टैंडअलोन आधार पर घाटा झेलने के बावजूद अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (लाभांश) देने का ऐलान किया है। दिलचस्प बात यह है कि इन कंपनियों में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 33 से 75 प्रतिशत तक है। यानी कंपनी घाटे में रहने के बावजूद इन कंपनियों को प्रमोटरों को करोड़ों रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है।