Get App

Dividend Stock: कॉटन यार्न बनाने वाली कंपनी देगी ₹35 का डिविडेंड, 20 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Ambika Cotton Mills Dividend Record Date: 1988 में शुरू हुई अंबिका कॉटन मिल्स, तमिलनाडु के कोयंबटूर में बेस्ड है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 में रेवेन्यू 209.09 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 21.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 4:33 PM
Dividend Stock: कॉटन यार्न बनाने वाली कंपनी देगी ₹35 का डिविडेंड, 20 सितंबर है रिकॉर्ड डेट
जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास अंबिका कॉटन मिल्स में 50.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Dividend Share: कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अंबिका कॉटन मिल्स (Ambika Cotton Mills) के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने जा रहा है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी की 36वीं सालाना आम बैठक में इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। बैठक 27 सितंबर को होने वाली है। 1988 में शुरू हुई अंबिका कॉटन मिल्स, तमिलनाडु के कोयंबटूर में बेस्ड है। यह डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल यार्न मार्केट में एक जानापहचाना नाम है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान लगभग 60 प्रतिशत है। इसकी डिंडीगुल, तमिलनाडु में 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं।

मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा

अंबिका कॉटन मिल्स के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 13 सितंबर को 1781.25 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसने वित्त वर्ष 2021, 2022 और 2023 में भी शेयरहोल्डर्स को 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें