Dividend Stock: टेबलवेयर बनाने वाली कंपनी दे रही ₹10 का डिविडेंड, 23 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

La Opala RG Dividend: पिछले एक महीने में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत चढ़ी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 365.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 127.72 करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 465 रुपये है, जो 19 अक्टूबर 2023 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 290.65 रुपये, 4 जून 2024 को दर्ज किया गया

अपडेटेड Sep 21, 2024 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
La Opala RG का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये है।

Dividend Share: टेबलवेयर यानि कि खाने की मेज पर रखे जाने वाले बर्तन जैसे कि प्लेट, बोल, ग्लास आदि बनाने वाली कंपनी ला ओपाला RG अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये का डिविडेंड देने वाली है। इसमें 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। कंपनी के बोर्ड ने मई 2024 में डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर 2024 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी के शेयर की कीमत शुक्रवार, 20 दिसंबर को बीएसई पर 381.10 रुपये थी। कंपनी का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये है।

एक महीने में La Opala RG शेयर 22 प्रतिशत मजबूत


शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। La Opala RG में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी की 37वीं सालाना आम बैठक 30 सितंबर को होने वाली है।

FMCG शेयर ने 4 साल में ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

जून तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू घटा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में La Opala RG का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर घटकर 72.85 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 86.82 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा भी सालाना आधार पर कम होकर 23.66 करोड़ रुपये रह गया, जो जून 2023 तिमाही में 28.71 करोड़ रुपये था। खर्च घटकर 52.18 करोड़ रुपये पर आ गए, जो एक साल पहले 58.46 करोड़ रुपये के रहे थे। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 365.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 127.72 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी के खर्च 257.27 करोड़ रुपये के रहे।

SpiceJet का QIP हुआ क्लोज, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशल बायर्स को 48.7 करोड़ शेयरों का एलोकेशन मंजूर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।