Credit Cards

Dividend Stock : IT कंपनी ने डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

Dividend Stock : Persistent Systems के बोर्ड ने ₹32 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो कंपनी द्वारा घोषित अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है। पिछले जनवरी में बोर्ड ने प्रति शेयर ₹28 के डिविडेंड को मंजूरी दी थी। इस डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
Persistent Systems के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dividend Stock : इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट सर्विस प्रोवाइडर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। इस मिडकैप आईटी कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी स्टॉक स्प्लिट भी करने जा रही है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ अपने अब तक के सबसे अधिक डिविडेंड भुगतान को मंजूरी दी है। इस बीच आज 20 जनवरी को स्टॉक में 0.82 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक 7,930 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    प्रति शेयर 32 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

    Persistent Systems के बोर्ड ने ₹32 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो कंपनी द्वारा घोषित अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है। पिछले जनवरी में बोर्ड ने प्रति शेयर ₹28 के डिविडेंड को मंजूरी दी थी। इस डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।


    स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

    Persistent Systems ने अपने इक्विटी शेयरों को 1:2 के अनुपात में स्प्लिट करने को भी मंजूरी दी है। इसका मतलब यह है कि ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को ₹5 के फेस वैल्यू वाले दो इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। जरूरी अप्रुवल मिलने के तीन महीने के भीतर स्टॉक स्प्लिट पूरा होने की संभावना है।

    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    Persistent Systems ने अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के लिए ₹286.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सितंबर तिमाही की तुलना में 8.1 फीसदी अधिक है। अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू 30.05 करोड़ डॉलर रहा, जो CNBC-TV18 पोल के 29.8 डॉलर के लगभग समान है। रुपये में रेवेन्यू ₹2,498 करोड़ रहा, जबकि सर्वे ₹2,485 करोड़ था। पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़ा। EBIT 363 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर तिमाही की तुलना में 9 फीसदी अधिक है, जबकि EBIT मार्जिन तिमाही आधार पर 13.7% से 60 आधार अंक बढ़कर 14.3% हो गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।