Get App

₹130 डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, आज यह शेयर खरीदने से चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा

Dividend Stocks: शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के जरिए शानदार कमाई की जा सकती है। कुछ शेयर तगड़ा डिविडेंड देते हैं। ऐसे ही एक दिग्गज क्रेडिट रेटिंग कंपनी के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 130 रुपये का तगड़ा डिविडेंड मिलने वाला है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ गई है और यह कल यानी शुक्रवार 28 जुलाई को ही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 3:00 PM
₹130 डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, आज यह शेयर खरीदने से चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा
ICRA के शेयर बुधवार 26 जुलाई को बीएसई पर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 5507.45 रुपये पर बंद हुए।

Dividend Stocks: दिग्गज क्रेडिट रेटिंग कंपनी इक्रा (ICRA) हर शेयर पर 130 रुपये का तगड़ा डिविडेंड बांट रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ गई है और यह कल यानी शुक्रवार 28 जुलाई को ही है। एक्सचेंज फाइलिंग को कंपनी ने जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू शेयरों के 40 रुपये के डिविडेंड के साथ-साथ 90 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है। अब इस डिविडेंड को हासिल करने के लिए शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है क्योंकि कल यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद इसका पेमेंट 7 अगस्त तक कर दिया जाएगा।

ICRA का शानदार रहा है डिविडेंड बांटने का रिकॉर्ड

कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 से इसने लगातार डिविडेंड बांटा है। वित्त वर्ष 2019 में हर शेयर पर 30 रुपये, वित्त वर्ष 2020 के लिए 27 रुपये, वित्त वर्ष 2021 के लिए 27 रुपये और वित्त वर्ष 2022 के लिए 28 रुपये का डिविडेंड बांटा है। अब वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी 40 रुपये का डिविडेंड बांटने वाली है और इसके साथ ही 90 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी यह बांटेगी यानी कि वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

Yes Bank को तगड़ा मुनाफा लेकिन शेयर में भारी गिरावट, इन 6 पैमाने पर चुनें बढ़िया बैंकिंग शेयर

सेहत कैसी है कंपनी की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें