Dividend Stocks: दिग्गज क्रेडिट रेटिंग कंपनी इक्रा (ICRA) हर शेयर पर 130 रुपये का तगड़ा डिविडेंड बांट रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ गई है और यह कल यानी शुक्रवार 28 जुलाई को ही है। एक्सचेंज फाइलिंग को कंपनी ने जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू शेयरों के 40 रुपये के डिविडेंड के साथ-साथ 90 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है। अब इस डिविडेंड को हासिल करने के लिए शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है क्योंकि कल यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद इसका पेमेंट 7 अगस्त तक कर दिया जाएगा।