Ex-Date this week: नजारा टेक (Nazara Tech), पिडिलाइड इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), बजाज होल्डिंग (Bajaj Holdings), बीईएमएल (BEML) और पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) में क्या कॉमन है? ये अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां हैं, लेकिन इनमें एक बात ये कॉमन है, कि ये उन कंपनियों में शुमार हैं जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू जैसे खास कारोबारी इवेंट की आज 22 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में एक्स-डेट है। एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।