Get App

इन स्टॉक्स पर रखें नजर, पांच दिनों में बीत जाएगी Pidilite और BEML समेत इनकी Dividend और Bonus Isse की एक्स-डेट

Ex-Date this week: 22 सितंबर से शुरू हो रहा यह कारोबारी हफ्ता कई स्टॉक्स के लिए काफी अहम है। इनमें से कुछ स्टॉक्स की एक्स-डिविडेंड इस कारोबारी हफ्ते है तो कुछ के राइट इश्यू और कुछ के स्टॉक स्प्लिट की। चेक करें इन सभी स्टॉक्स की पूरी लिस्ट जिनके खास कॉरपोरेट इवेंट की एक्स-डेट इसी हफ्ते है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:23 AM
इन स्टॉक्स पर रखें नजर, पांच दिनों में बीत जाएगी Pidilite और BEML समेत इनकी Dividend और Bonus Isse की एक्स-डेट
एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।

Ex-Date this week: नजारा टेक (Nazara Tech), पिडिलाइड इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), बजाज होल्डिंग (Bajaj Holdings), बीईएमएल (BEML) और पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) में क्या कॉमन है? ये अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां हैं, लेकिन इनमें एक बात ये कॉमन है, कि ये उन कंपनियों में शुमार हैं जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू जैसे खास कारोबारी इवेंट की आज 22 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में एक्स-डेट है। एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।

बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में बांटती हैं। वहीं बोनस इश्यू की बात करें तो इसके तहत शेयरहोल्डर्स को पहले से तय एक रेश्यो में फ्री में एक्स्ट्रा शेयर मिलता है। हालांकि इस रेश्यो के हिसाब से शेयर भाव एडजस्ट हो जाता है तो पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है, सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है।

स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो इसमें एक तय रेश्यो में शेयर टूटते हैं लेकिन भाव एक्स-डेट को इसी रेश्यो मे एडजस्ट हो जाते हैं। इससे शेयरहोल्डर के पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है, सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है। वहीं राइट इश्यू की बात करें तो इसमें कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को आमतौर पर बाजार से डिस्काउंट प्राइस पर शेयर खरीदने का ऑफर देती है। इसमें शेयरहोल्डर्स को सस्ते भाव पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है लेकिन कितने यह शेयर, यह उनकी पहले की होल्डिंग के हिसाब से तय होता है।

इस कारोबारी हफ्ते के Ex-Dividend Stocks की लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें