Dividend Stocks: आज तेजस नेटवर्क (Tejas Network), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Industrial Infrastructure Ltd-RIIL) और पैनासोनिक कार्बन इंडिया (Panasonic Carbon India) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि अब इनके शेयरों की खरीदारी पर डिविडेंड के लेटेस्ट ऐलान का फायदा नहीं मिलेगा। इसका असर इनके भाव पर भी दिख रहा है और सिर्फ एक स्टॉक ही ग्रीन जोन में लेकिन तेजी मामूली ही है। चेक करें कि ये कंपनियां कितना डिविडेंड बांट रही हैं और शेयरों की मौजूदा स्थिति क्या है?
