Get App

37% तक चढ़ सकता है डिक्सन टेक का शेयर, जून तिमाही में मुनाफा 68% बढ़ा, ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस

Dixon Technologies Shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार 23 जुलाई को 2 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफे में क्रमशः 95%, 95% और 68% की सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 9:59 AM
37% तक चढ़ सकता है डिक्सन टेक का शेयर, जून तिमाही में मुनाफा 68% बढ़ा, ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस
Dixon Technologies Shares: एमके ग्लोबल ने भी डिक्सन टेक के शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है

Dixon Technologies Shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार 23 जुलाई को 2 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफे में क्रमशः 95%, 95% और 68% की सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई है, जो दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से भी अधिक रहा।

कंपनी के इस दमदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह मोबाइल फोन सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ रही है। जून तिमाही में डिक्सन टेक का मोबाइल वॉल्यूम 97 लाख यूनिट्स रहा और सितंबर तिमाही में उसने इस आंकड़े के 1 से 1.1 करोड़ यूनिट्स तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 4.2-4.3 करोड़ के मोबाइल वॉल्यूम का लक्ष्य रखा है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बनाए रखी है और इसके टारगेट प्राइस को 20,500 रुपये से बढ़ाकर 22,100 रुपये कर दिया है। यह मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से इस शेयर में करीब 37% की तेजी का इशारा करता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि डिक्सन इस समय क्लाइंट्स के साथ साझेदारी को गहराने और बैकवर्ड इंटीग्रेशन की दोहरी स्ट्रैटजी पर काम कर रही है, जो लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ को गति देगा।

ब्रोकरेज ने कंपनी की ज्वाइंट वेंचर (JV) स्ट्रैटजी की सराहना की है, जिसमें HKC के साथ डिस्प्ले यूनिट, Qtech के साथ कैमरा मॉड्यूल और Chongqing Yuhai के साथ प्रिसिजन कंपोनेंट्स का निर्माण शामिल है। ये कदम स्मार्टफोन के बिल ऑफ मटीरियल (BoM) में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाएंगे, जिससे मार्जिन में सुधार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें