DLF Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के बुलिश रुझान के चलते डीएलएफ के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान है। सीएलएसए ने इसके शेयरों के ₹1000 के पार जाने की उम्मीद जताई तो निवेशक इस पर टूट पड़े। इससे शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो अधिकतर तेजी खत्म हो गई लेकिन शेयर अब भी ग्रीन जोन में हैं। आज बीएसई पर यह 0.59% की बढ़त के साथ ₹842.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.66% उछलकर ₹851.50 के भाव (DLF Share Price) पर पहुंच गया था।
