DLF Shares: डीएलएफ मुंबई में एक बार फिर एंट्री कर रही है। गुरुग्राम की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपना पहला प्रोजेक्ट द वेस्टपार्क (The Westpark) लॉन्च करेगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट के जरिए करीब 13 साल के बाद मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में एंट्री करने जा रही है। इस खुलासे पर डीएलएफ के शेयर उछल पड़े। हालांकि तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो अधिकतर तेजी गायब हो गई। आज बीएसई पर यह 0.05% की मामूली बढ़त के साथ ₹845.00 के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में तो यह 1.31% उछलकर ₹855.60 तक पहुंच गया था।