DMart Share Price: राधानकिशन दमानी (RadhaKishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) की शानदार जून तिमाही में पर अधिकतर ब्रोकरेज लहालोट हैं। सबसे अधिक टारगेट प्राइस तो माॉर्गन स्टैनले ने फिक्स किया है। हालांकि डीमार्ट (DMart) चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों को लेकर सभी ब्रोकरेज पॉजिटिव ही नहीं हैं बल्कि एक विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने तो इसे लेकर बेयरेश रुझान अपनाया है। इस मिले-जुले रुझान का आज शेयरों पर भी दिखा। इसके शेयर आज BSE पर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 4987.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।