दिवाली आने वाली है। बाजार की रौनक बढ़ने लगी है। दिवाली पर कमाई की थीम ढूंढ़ने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर मार्केट के जाने-माने गुरुओं से बात की जा रही है। इस कड़ी में आज हमारे साथ Helios Capital के समीर अरोड़ा जुड़े। आज इस बातचीत में आज दिवाली से पहले कमाई की थीम पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मार्केट गुरु ने बताया कि किन सेक्टर्स और शेयर्स से निवेशकों पोर्टफोलियो चमकेगा।
इक्विटी मार्केट पर अपनी बात की शुरुआत करते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि पूरी दुनिया में इक्विटी मार्केट है। ये इक्विटी मार्केट फिक्स्ड इनकम को आउटपरफॉर्म करता है यानी की फिक्स्ड इनकम से ज्यादा कमाई करवाता है। इतना ही नहीं मेरा मानना है कि सभी एसेट क्लास से इक्विटी में बेहतर रिटर्न मिलते हैं।
समीर ने आगे कहा कि जो निवेशक लंबी अवधि में निवेश करना चाहते हैं। उनके हिसाब से लंबी अवधि के निवेश के लिए इक्विटी मार्केट बेहतर है। इसके साथ ही वेल्थ क्रिएशन के लिए भी इक्विटी बढ़िया विकल्प है। उन्होंने कहा कि इक्विटी मार्केट में बने रहने पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लिहाजा इक्विटी मार्केट को आसानी से नहीं छोड़ना चाहिए।
यदि किसी को नुकसान हो तो निवेशक क्या करें इसका जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि नुकसान की वजह से बाजार से हटना नहीं चाहिए। इसकी बजाय नुकसान को एवरेज करने पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाजार में बने रहने पर ही नुकसान की भरपाई संभव है। बाजार बड़े संकट से निकलने की क्षमता रखता है। वहीं साल भर के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल भारतीय मार्केट ने आउटपरफॉर्म किया है।
निवेश के लिए पसंदीदा सेक्टर पर बात करते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि बैंकिंग-फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां आगे चलकर अच्छा परफॉर्म करेंगी। लिहाजा इन सेक्टर के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। निवेशकों को घरेलू इकोनॉमी से जुड़े सेक्टर पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें खपत से जुड़ी कंपनियां पसंद आ रही हैं। इस समय निवेश के लिहाज से जूते, कपड़े जैसी चीजें बनाने वाली कंपनियां पसंद हैं।
बैंकिंग सेक्टर पर अपनी राय देते हुए अरोड़ा ने कहा कि सरकारी बैंकों की तुलना में उन्हें निजी बैंक ज्यादा पसंद आते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय बैंकों का NPA काफी घटा हुआ नजर आ रहा है। बैंकों के प्रदर्शन में भी सुधार दिखाई दिया है। अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने INDUSIND BANK और IDFC FIRST BANK में निवेश किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )