Get App

ज्यादा रिटर्न वाले शेयर की तलाश में हैं? इस फार्मा कंपनी का शेयर आपको कर सकता है मालामाल

Fermenta Biotech विटामिन D3 एपीआई वाली दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है। चीन की कुछ कंपनियों के अलावा यूरोप की DSM विटामिन डी3 की बड़ी उत्पादक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 2:20 PM
ज्यादा रिटर्न वाले शेयर की तलाश में हैं? इस फार्मा कंपनी का शेयर आपको कर सकता है मालामाल
Fermenta Biotech अकेली कंपनी है जो इंजेमैटिक प्रोसेस के जरिए कोविड की दवा Molnupiravir बनाने के लिए टेक्नोलॉजी ऑफर करती है।

Fermenta Biotech Share Price : शेयर बाजार ने जून के अपने निचले स्तर से तेजी दिखाई है। हालांकि, जैक्सन होल सिंपोजियम के बाद यह साफ हो गया है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का सिलसिला जारी रखेगा। उधर, यूरोप और चीन में डिमांड में सुस्ती की आशंका बढ़ रही है। इस बीच, ज्यादातर शेयरों की वैल्यूएशन लंबी अवधि के औसत के मुकाबले 10-20 फीसदी ज्यादा हैं। इसका मतलब है कि निवेशक के लिए सेलेक्टिव एप्रोच अपनाना जरूरी है।

Fermenta Biotech के शेयरों में निवेश का मौका नजर आ रहा है। यह विटामिन D3 एपीआई वाली दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है। चीन की कुछ कंपनियों के अलावा यूरोप की DSM विटामिन डी3 की बड़ी उत्पादक है। जून तिमाही में ह्यूमन विटामिन डी3 की वॉल्यूम में कमी आई है। इससे संकेत मिलता है कि इसका मांग सामान्य स्तर पर आ रही है। हालांकि ह्यूमन विटामिन डी3 की डिमांड कोरोना से पहले के स्तर से ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि इम्यूनिटी बढ़ाने और सांस संबंधी दिक्कतों में विटामिन डी3 के इस्तेमाल से फायदा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें : आपकी हेल्थ पॉलिसी का कवर कितना होना चाहिए? यहां जानिए इसका जवाब

कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि ट्रैवल और हॉस्पिटलिटी बिजनेस के रफ्तार पकड़ने से मीट का कंजम्प्शन बढ़ेगा। इससे एनिमल फीड विटामिन डी3 की मांग बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2019-20 में कुल बिक्री में एनिमल फीड विटामिन डी3 की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी थी। यह वित्त वर्ष 2021-22 में घटकर 19 फीसदी रह गई। बायोप्रोडक्ट लैनोलिन (Lanolin) के कमर्शियलाइजेशन से भी कंपनी को फायदा होगा। कंपनी लैनोलिन प्रोडक्ट्स के कस्टमर सैटिसफैक्शन पर काम कर रही है। अगले वित्त वर्ष के अंत तक इसका कमर्शियलाइजेशन शुरू हो जाने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें