Currency Check : बुधवार 12 फरवरी को भारतीय रुपया 39 पैसे बढ़कर 86.44 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है। जबकि मंगलवार को यह 86.8 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच डॉलर ने टैरिफ से जुड़ी खबरों के दम पर आई तेजी से एक कदम पीछे हटते हुए हाल के शिखर से वापसी की। अब करेंसी ट्रेडर्स की नजर अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों और व्यापक व्यापार से जुड़ी खबरों पर लगी हुई हैं। आज बुधवार की सुबह डॉलर 0.3 फीसदी मजबूत होकर सप्ताह में पहली बार 153 येन से ऊपर पहुंच गया। लेकिन दूसरी करेंसीज की तुलना में इसमें मामूली गिरावट देखी गई तथा यह 1.0357 डॉलर प्रति यूरो पर दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.04 के स्तर पर दिख रहा है।
