ग्लोबल टैरिफ वॉर का असर बढ़ता दिख रहा है। पहले यह माना गया था कि इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ेगा, जिसका असर अलग-अलग देशों पर अलग-अलग तरह से पड़ेगा। एक्सपर्ट्स का मानना था कि इसका इंडिया पर दूसरे देशों के मुकाबले कम असर पड़ेगा, क्योंकि इंडियन इकोनॉमी की निर्भरता डोमेस्टिक कंजम्प्शन पर है, न कि एक्सपोर्ट पर। लेकिन, अब यह टैरिफ वॉर सबसे ज्यादा अमेरिका को नुकसान पहुंचाता दिख रहा है। अब अमेरिकी इकोनॉमी के मंदी में जाने की बातें हो रही हैं। 10 मार्च को अमेरिकी स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई। अमेरिकी मार्केट के तीनों प्रमुख सूचकांक बिकवाली दबाव से काफी टूट गए। इसका असर 11 मार्च को एशियाई मार्केट्स पर दिखा। प्रमुख एशियाई बाजारों के सूचकांक लाल निशान में नजर आए।