बाजार में करेक्शन का दौर लंबा खिंचता जा रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में हालात बेहद खराब है । SIP निवेशकों का भी धैर्य जवाब देता दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों क्या करना चाहिए। बाजार की चाल और आगे के आउटलुक पर बात करते हुए AnandRathi Wealth के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बाजार में खरीदारी का बहुत ही अच्छा समय है। बाजार में हर 4-5 सालों में करेक्शन का दौरा आता ही है, लेकिन यह करेक्शन पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा समय है। गिरावट में खरीदारी से पैसा बनता है। उन्होंने कहा कि बाजार में बॉटम अप स्ट्रैटेजी अपनाना बेहतर हैं।
