Get App

मिडकैप आईटी में एवरेजिंग ना करें, अच्छे नतीजों वाली कंपनियों पर फोकस से बनेगा पैसा- फिरोज अजीज

फिरोज अजीज ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बाजार में खरीदारी का बहुत ही अच्छा समय है। बाजार में हर 4-5 सालों में करेक्शन का दौरा आता ही है, लेकिन यह करेक्शन पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा समय है। गिरावट में खरीदारी से पैसा बनता है। उन्होंने कहा कि बाजार में बॉटम अप स्ट्रैटेजी अपनाना बेहतर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 9:40 AM
मिडकैप आईटी में एवरेजिंग ना करें, अच्छे नतीजों वाली कंपनियों पर  फोकस से बनेगा पैसा- फिरोज अजीज
एफएमसीजी इंडेक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ कुछ खास नहीं रही लेकिन बजट में रूरल डिमांड पर बढ़ा फोकस और रेपो रेट साइकिल में कटौती इस सेक्टर के लिए बेहतर साबित होगा।

बाजार में करेक्शन का दौर लंबा खिंचता जा रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में हालात बेहद खराब है । SIP निवेशकों का भी धैर्य जवाब देता दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों क्या करना चाहिए। बाजार की चाल और आगे के आउटलुक पर बात करते हुए AnandRathi Wealth के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बाजार में खरीदारी का बहुत ही अच्छा समय है। बाजार में हर 4-5 सालों में करेक्शन का दौरा आता ही है, लेकिन यह करेक्शन पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा समय है। गिरावट में खरीदारी से पैसा बनता है। उन्होंने कहा कि बाजार में बॉटम अप स्ट्रैटेजी अपनाना बेहतर हैं।

मिडकैप शेयरों में निवेश अच्छे मौके

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के बाद क्या इनमें अभी भी निवेश के मौके हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी से स्मॉलकैप और मिडकैप में गिरावट शुरु हुई है। इस गिरावट में भी काफी सारे स्टॉक्स ऐसे रहे है जो इतनी गिरावट में भी काफी मजबूती से खड़े रहे। टॉप 25 स्टॉक्स ऑफ एनएसई स्मॉलकैप 250 इस कैलेंडर ईयर में प़ॉजिटीव है उनकी शेयर होल्डिंग पैटर्न कितनी मजबूत होगी कि इस गिरावट में भी उनका शेयर होल्डर मार्केट बिलकुल नहीं टूटता। और ऐसी गिरावट में लॉर्ज मार्केट कैप गिरे नहीं तो वह स्टॉक काफी मजबूत माना जाता है कि उनकी ओनरशिप बहुत लॉन्ग टर्म ओनरशिप होती है तभी ऐसा होता है।

फिरोज अजीज के मुताबिक मिडकैप शेयरों में निवेश अच्छे मौके दिख रहें हैं। Q3 में मिडकैप इंडेक्स के करीब 150 शेयरों की अर्निंग ग्रोथ 22-23 फीसदी रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें