टोरेंट पावर लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू किया है। रेटिंग 'बाय' रखी है और टारगेट प्राइस 1485 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह बीएसई पर शेयर के शुक्रवार को बंद भाव से 14% ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि टोरेंट पावर अपनी स्थिर आय वृद्धि, इक्विटी पर उच्च रिटर्न (आरओई) और अपेक्षाकृत कम ऋण स्तरों के कारण भारत की लिस्टेड बिजली कंपनियों में सबसे अलग है।
