Yes Bank Share Price: जापान के दिग्गज वित्तीय संस्थान सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) की योजना भारत में पूर्ण मालिकाना हक वाली एक इकाई शुरू की है। यह खुलासा खुद एसएमबीसी के मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और इंडिया हेड राजीव कन्नन ने एक मीडिया इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक टिके रहने लिए भारत में एक लोकल यूनिट होना काफी अहम है और कंपनी इसे लेकर काफी गंभीर है। हालांकि उन्होंने यह बताने इनकार कर दिया कि एसएमबीसी ने केंद्रीय बैंक RBI से लोकल यूनिट लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में यस बैंक (Yes Bank) में होल्डिंग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। इसके चलते यस बैंक के शेयर 3.69% उछलकर ₹23.32 पर पहुंच गए। आज बीएसई पर यह 2.98% की बढ़त के साथ ₹23.16 पर बंद हुआ है।
