Get App

Yes Bank में हिस्सेदारी बढ़ाएगी SMBC! ये है सबसे बड़ी शेयरहोल्डर का बिग प्लान

Yes Bank Share Price: दिग्गज प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह तेजी इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर जापानी वित्तीय संस्थान सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) की योजना पर आई है। जानिए इसकी योजना क्या है जिस पर निवेशक चहक उठे और यस बैंक के अलावा इसका भारत में क्या प्लान है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:25 PM
Yes Bank में हिस्सेदारी बढ़ाएगी SMBC! ये है सबसे बड़ी शेयरहोल्डर का बिग प्लान
Yes Bank में प्रमोटर्स की कोई हिस्सेदारी नहीं है और सभी 100% पब्लिक शेयरहोल्डर हैं।

Yes Bank Share Price: जापान के दिग्गज वित्तीय संस्थान सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) की योजना भारत में पूर्ण मालिकाना हक वाली एक इकाई शुरू की है। यह खुलासा खुद एसएमबीसी के मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और इंडिया हेड राजीव कन्नन ने एक मीडिया इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक टिके रहने लिए भारत में एक लोकल यूनिट होना काफी अहम है और कंपनी इसे लेकर काफी गंभीर है। हालांकि उन्होंने यह बताने इनकार कर दिया कि एसएमबीसी ने केंद्रीय बैंक RBI से लोकल यूनिट लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में यस बैंक (Yes Bank) में होल्डिंग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। इसके चलते यस बैंक के शेयर 3.69% उछलकर ₹23.32 पर पहुंच गए। आज बीएसई पर यह 2.98% की बढ़त के साथ ₹23.16  पर बंद हुआ है।

दिग्गज प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक में हिस्सेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि आरबीआई ने इसमें एसएमबीसी को 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है, लेकिन अगर इसे और अधिग्रहण को मंजूरी मिलती है तो वह और खरीदने के लिए भी तैयार है। बता दें कि 24.99% हिस्सेदारी के साथ यस बैंक में जापान का दिग्गज वित्तीय संस्थान एसएमबीसी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।

Yes Bank पर दांव को एकदम सही बताया SMBC ने

एसएमबीसी का भारत में अलग-अलग प्रकार का कई कारोबार है। अभी हाल ही में इसने यस बैंक की 24.99% हिस्सेदारी हासिल की और अब यह बैंक की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। राजीव कन्नन का कहना है कि यस बैंक उनके लिए राइट साइज का दांव था क्योंकि एसएमबीसी की योजना भारतीय बैंकिंग इंडस्ट्री में अहम प्लेयर होने की है। इसके अलावा कंपनी के भारतीय कारोबार की बात करें तो इसकी एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी- एसएमएफजी गृहशक्ति है। एसएमबीसी एसएमबीसी बैंक की इस एनबीएफसी इकाई की शुरुआत टियर-3 और टियर-4 बिजनेस के रूप में हुई जोकि यस बैंक के अलावा अधिकतर भारतीय कंपनियों, एमएनसी और जापानी कंपनियों को सर्विसेज देती है। हालांकि राजीव कन्नन का कहना है कि इनके कारोबार आपस में बहुत नहीं टकराते हैं। यस बैंक को लेकर एसएमबीसी की योजना इसे देश के पांच सबसे बड़े लेंडर्स में शामिल करने की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें