Get App

Stock Market news : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में लगातार 6वें दिन रौनक, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock Market : मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स, बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। अब निवेशकों ने अपना ध्यान नतीजों से हटाकर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर केंद्रित कर लिया है। Sensex-Nifty में लगातार 6वें दिन तेजी दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:27 AM
Stock Market news : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में लगातार 6वें दिन रौनक, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Stock Market Today : एनरिच मनी के सीईओ, पोनमुडी आर का कहना है कि निफ्टी एक स्टेबल अपवर्ड स्ट्रक्चर बनाए हुए है। इसके लिए 25,950-26,000 का जोन तत्काल सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है

Market today : 17 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाए रखी है। बाजार को व्यापक खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है जिससे मार्केट का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि कॉर्पोरेट अर्निंग्स का मौसम समाप्त होने के साथ निवेशकों का ध्यान अब आगामी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर होगा। यह बाजार के लिए अगला बड़ा ट्रिगर होगा।

फिलहाल, सेंसेक्स 144.14 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 84,706.92 पर और निफ्टी 37.50 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,947.55 पर कारोबार कर रहा है। लगभग 2030 शेयरों में तेजी, 1064 शेयरों में गिरावट और 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक निफ्टी ने 350 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ फिर नया LIFE TIME HIGH बनाया है।

बेंचमार्क इंडेक्सों में तो हल्की बढ़त है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.5 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। इस बीच,वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में लगातार बढ़त जारी रही है। जिससे शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद ट्रेडरों में थोड़ी सतर्कता की भावना का संकेत मिला रहा है।

आज PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। सेंट्रल बैंक 3 फीसदी से ज्यादा चला है। साथ ही रियल्टी, एनर्जी और प्राइवेट बैंकों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। NBFCs, चुनिंदा ऑटो और डिफेंस में भी रौनक है। लेकिन IT शेयरों में हल्की नरमी देखने को मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें