Get App

Saudi Bus Accident: 'बस जल गई, सिर्फ ड्राइवर बचा है', सऊदी बस हादसे के चश्मदीद का फोन कॉल वायरल

Saudi Bus Accident: एक वायरल वीडियो में, जो कथित तौर पर दुर्घटनास्थल के पास रिकॉर्ड किया गया है, एक व्यक्ति फोन कॉल पर किसी व्यक्ति को घटनाक्रम की पूरी कहानी बताते हुए सुनाई देता है। कॉल की शुरुआत अभिवादन से होती है और फिर कॉल करने वाला व्यक्ति अपनी आंखों देखी इस घटना की जानकारी देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 1:46 PM
Saudi Bus Accident: 'बस जल गई, सिर्फ ड्राइवर बचा है', सऊदी बस हादसे के चश्मदीद का फोन कॉल वायरल
Saudi Bus Accident: 'बस जल गई, सिर्फ ड्राइवर बचा है', सऊदी बस हादसे के चश्मदीद का फोन कॉल वायरल

सऊदी अरब में एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्री मारे गए। इस दुर्घटना के बाद, हैदराबाद के रहने वाले एख शख्स ने इस घटना की जानकारी भारत में लोगों को दी और उनसे अनुरोध किया कि वे मदीना जा रहे अपने परिवार वालों से तुरंत संपर्क करें। ये शख्स हादसे का प्रत्यक्षदर्शी है। यह घटना सोमवार तड़के सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस के डीजल टैंकर से टकरा जाने के बाद हुई।

एक वायरल वीडियो में, जो कथित तौर पर दुर्घटनास्थल के पास रिकॉर्ड किया गया है, एक व्यक्ति फोन कॉल पर किसी व्यक्ति को घटनाक्रम की पूरी कहानी बताते हुए सुनाई देता है। कॉल की शुरुआत अभिवादन से होती है और फिर कॉल करने वाला व्यक्ति अपनी आंखों देखी इस घटना की जानकारी देता है।

NDTV ने इस वीडियो के हवाले से बताया, वो शख्स कहता है, "जानकारी देना ये है कि, मक्का से मदीना को बस आ रही थी भाई... वो बस पूरी जल गई। उसमें से एक आदमी, एक ड्राइवर बच गया भाई। मुनव्वर बोल के नाम बता रहा। हैदराबाद के लोग हैं उसमें।"

वह आगे कहता है, "अगर कोई भी है, अपने घरो को मालूम कर लो भाई थोड़ा। मैंने भी अभी-अभी बस को देखा। मैं तकलीफ बर्दाश्त नहीं हो रही भाई। मैं वीडियो निकला। एक आदमी मेरे को नंबर दिया। मैं फोन करके लोगो को इतला कर रहा हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें