Groww stock price : ब्रोकिंग इंडस्ट्री में हाल में लिस्ट हुई Groww (Billionbrains Garage Ventures) ने कमाल कर दिया है। आज के कारोबार सत्र में Groww का मार्केटकैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। Groww का मार्केटकैप सभी ब्रोकिंग कंपनियों से ज्यादा हो गया है। लिस्टिंग के बाद Groww का शेयर 60 फीसदी भागा है। Groww का IPO प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर था। ग्रो के शेयरों की इस जोरदार के साथ ही इस आईपीओ निवेशक सिर्फ चार ट्रेडिंग सेशन में 64 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमा चुके हैं। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 21.27 रुपए यानी 14.32 फीसदी की तेजी के साथ 170.40 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका इंट्राडे हाई 171.70 रुपए है।
