UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के मेन इग्जाम के नतीजे घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तारीख घोषित होने का बेसब्री से इंतजार है। मुख्य परीक्षा में कुल 2736 अभ्यर्थियों चयनित हुए हैं जो अब इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट के योग्य हैं। लेकिन इससे पहले इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उन्हें डीटेल एप्लिकेशन फॉर्म (DAF-II) भरना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके बाद इंटरव्यू की तारीख जल्द घोषित की जा सकती है। इस फॉर्म में यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इन्हें सुनिश्चित करना होता है कि सभी जरूरी विवरण सही ढंग से अपडेट किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार डीएएफ आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
