SAIL Vacancy 2025: सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने इंजीनियरों की भर्ती की घोषणा की है। ये उन उम्मीदवारों के अच्छा मौका है, जिन्होंने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और किसी अच्छे संस्थान का हिस्सा बनकर अनुभव पाना चाहते हैं। सेल मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। इन पदों पर 15 नवंबर से ऑनलाइन भर्ती शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक भी शनिवार 15 नवंबर से ही एक्टिव होगा। बता दें के मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती टेक्निकल क्षेत्र के अंतर्गत की जाएगी, जिसमें केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और अन्य विभागों से इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 दिसंबर 2025 तक किया जा सकता है।
