KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भर्ती 2025 के लिए एक संक्षिप्त सूचना जारी की है। इसके तहत टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी। इक्ष्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने भर्ती की अधिसूचना विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत जारी की है। ऑनलाइन आवेदन कल यानी 14 नवंबर से शुरू होंगे और इनकी आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2025 होगी। सभी आवेदन आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in, और navodaya.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए।
