Get App

KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, जानें किन पदों पर निकली है भर्ती

KVS NVS Recruitment 2025: केवीएस और एनवीएस जैसे केंद्रीय स्कूलों में भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छु और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:25 PM
KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, जानें किन पदों पर निकली है भर्ती
ऑनलाइन आवेदन कल यानी 14 नवंबर से शुरू होंगे और इनकी आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2025 होगी।

KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भर्ती 2025 के लिए एक संक्षिप्त सूचना जारी की है। इसके तहत टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी। इक्ष्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने भर्ती की अधिसूचना विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत जारी की है। ऑनलाइन आवेदन कल यानी 14 नवंबर से शुरू होंगे और इनकी आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2025 होगी। सभी आवेदन आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in, और navodaya.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्ती

बोर्ड की ओर से घोषित इस भर्ती अभियान में केवीएस और एनवीएस में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के टीचिंग पर के साथ ही गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में कई चरण शामिल

केवीएस और एनवीएस में विभिन्न पदों पर भर्ती कई चरण में होगी। इसकी शुरुआत लिखित परीक्षा से होगी। इसके बाद पद के लिए जरूरी होने पर अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा ली जाएगी। प्रारंभिक चरण में सफल घोषित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

पात्रता और पदों की जानकारी

टीचिंग पदों में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी पद शामिल हैं, जबकि गैर-शिक्षण भूमिकाओं में प्रशासनिक और सहायक कर्मचारी पद शामिल हैं। इनके लिए शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मौजूद है। अभ्यर्थियों से श्रेणी के आधार पर अलग-अलग आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जो ऑनलाइन होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें