Stock Market Strategy: अनुज सिंघल ने कहा कि हुआ वही जो होना था, ट्रंप को समझ आ गई। मैं बाजार नहीं देखता' से 'बाजार जश्न मना रहा है' में 3 हफ्ते लगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जो हुआ, क्या वो सही है? चाहे आप राष्ट्रपति हों, क्या इस तरह आप बाजार को हिला सकते हैं?एक ट्वीट या पोस्ट पर ट्रिलियन डॉलर का मूवमेंट आता है। सोचिए अगर आम आदमी ऐसा करे, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? और अभी भी कौन कह सकता है कि वो फिर कुछ नहीं कहेंगे? लेकिन अब उनकी धमकियां 'शेर आया, शेर आया, जैसी कहानी होगी। अब धीरे-धीरे बाजार टैरिफ की धमकी से डरना बंद कर देगा।