Get App

Stock Market Strategy: क्या बाजार में डबल बॉटम हुआ कंफर्म, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए रणनीति

ट्रंप अब अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ बयान देंगे, लेकिन बाजार समझ चुका है कि उन्होंने हार मान ली है। बाजार बहुत बड़ा है, वह सबको ये एहसास करा देता है। आज फोकस करें उन शेयरों पर जहां सबसे ज्यादा गिरावट आई थी। ऑटो, ऑटो कंपोनेंट शेयरों में बड़ी कवरिंग हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 9:15 AM
Stock Market Strategy: क्या बाजार में  डबल बॉटम हुआ कंफर्म, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार दो बार 23,800 से फिसला था, लेकिन अच्छी बात यह है कि दोनों बार 21,900 पर बॉटम बना।

Stock Market Strategy:  अनुज सिंघल ने कहा कि हुआ वही जो होना था, ट्रंप को समझ आ गई। मैं बाजार नहीं देखता' से 'बाजार जश्न मना रहा है' में 3 हफ्ते लगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जो हुआ, क्या वो सही है? चाहे आप राष्ट्रपति हों, क्या इस तरह आप बाजार को हिला सकते हैं?एक ट्वीट या पोस्ट पर ट्रिलियन डॉलर का मूवमेंट आता है। सोचिए अगर आम आदमी ऐसा करे, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? और अभी भी कौन कह सकता है कि वो फिर कुछ नहीं कहेंगे? लेकिन अब उनकी धमकियां 'शेर आया, शेर आया, जैसी कहानी होगी। अब धीरे-धीरे बाजार टैरिफ की धमकी से डरना बंद कर देगा।

अनुज सिंघल ने कहा कि ये अच्छा भी है क्योंकि अब हम Q4 नतीजों पर ध्यान दे सकते हैं।टैरिफ की वजह से हम 23,800 से 21,900 तक गिर गए थे। अब संभव है कि हम वापस 23,800 तक चले जाएं। लेकिन 26,200 से 23,800 तक गिरावट की वजह नतीजे थे। अगर वापस नया हाई लगाना है तो नतीजों का सहारा चाहिए होगा।

बाजार अब क्या करें?

ट्रंप अब अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ बयान देंगे, लेकिन बाजार समझ चुका है कि उन्होंने हार मान ली है। बाजार बहुत बड़ा है, वह सबको ये एहसास करा देता है। आज फोकस करें उन शेयरों पर जहां सबसे ज्यादा गिरावट आई थी। ऑटो, ऑटो कंपोनेंट शेयरों में बड़ी कवरिंग हो सकती है। संवर्धन, टाटा मोटर्स, सोना BLW आज के हीरो हो सकते हैं। मेटल शेयरों में भी बड़ी रैली की उम्मीद होगी। डॉलर इंडेक्स अभी भी 100 के नीचे ही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें