Get App

डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर IPO की लिस्टिंग सपाट, निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा; अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Agarwal's Health Care IPO Listings: डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। कंपनी के शेयर आज 4 फरवरी को लगभग सपाट लिस्ट हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 402 रुपये के भाव पर सपाट बंद हु। वहीं BSE पर इसके शेयर 396.90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 1.27 फीसदी कम है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 11:41 AM
डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर IPO की लिस्टिंग सपाट,  निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा; अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड
Agarwal's Health Care IPO Listings: बर्नस्टीन 1100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम पर बुलिश बना हुआ

Agarwal's Health Care IPO Listings: डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। कंपनी के शेयर आज 4 फरवरी को लगभग सपाट लिस्ट हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 402 रुपये के भाव पर सपाट बंद हु। वहीं BSE पर इसके शेयर 396.90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 1.27 फीसदी कम है। लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 12,537.27 करोड़ रुपये रही।

डॉ अग्रवाल का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 29 से 31 जनवरी के बीच खुला था। हालांकि इसे लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया सुस्त रही थी और आखिरी दिन तक यह 1.55 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू प्राइस 382 से 402 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ का कुल साइज 3,027 करोड़ रुपये था।

IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 875.5 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। हालांकि, रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) सेगमेंट में इसे 1 गुना से भी कम सब्सक्रिप्शन देखने को मिला था।

डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के ही मुताबिक रहा। लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें