Agarwal's Health Care IPO Listings: डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। कंपनी के शेयर आज 4 फरवरी को लगभग सपाट लिस्ट हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 402 रुपये के भाव पर सपाट बंद हु। वहीं BSE पर इसके शेयर 396.90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 1.27 फीसदी कम है। लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 12,537.27 करोड़ रुपये रही।