Get App

Dr. Reddy's कर रही स्टॉक स्प्लिट की तैयारी, 27 जुलाई को सामने आएगा बोर्ड का फैसला

Dr. Reddy's Share Price: डॉ. रेड्डीज पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 27 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। हाल ही में कंपनी ने भारत में वोनोप्राजन टैबलेट के कमर्शियलाइजेशन के लिए टेकेडा फार्मास्यूटिकल कंपनी के साथ एक नॉन-एक्सक्लूसिव पेटेंट लाइसेंसिंग समझौता किया है। यह 10mg और 20mg में उपलब्ध होगी

Ritika Singhअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 3:54 PM
Dr. Reddy's कर रही स्टॉक स्प्लिट की तैयारी, 27 जुलाई को सामने आएगा बोर्ड का फैसला
Dr. Reddy's का शेयर 24 जुलाई को सुबह बीएसई पर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6937 रुपये पर खुला।

Dr. Reddy's Stock Split: फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज स्टॉक स्प्लिट करने की तैयारी में है। प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 27 जुलाई को होने वाली है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि 5 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को स्प्लिट करने का प्रस्ताव है। इन शेयरों में अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर भी शामिल हैं। प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी के बाद कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज का शेयर 24 जुलाई को सुबह बीएसई पर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6937 रुपये पर खुला। तुरंत ही इसने 52 सप्ताह का नया हाई 6,940.15 रुपये छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6810 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

एक साल में Dr. Reddy's शेयर 27% मजबूत

पिछले एक साल में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर की कीमत 27 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 26.65 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 73.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। डॉ. रेड्डीज पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें