Get App

DreamFolks Services की लिस्टिंग आज, जानिए निवेशकों को कितना हो सकता है मुनाफा

DreamFolks Services IPO: ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 110 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 7:39 AM
DreamFolks Services की लिस्टिंग आज, जानिए निवेशकों को कितना हो सकता है मुनाफा
वित्त वर्ष 2017 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 98.7 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया

DreamFolks Services IPO Listing: एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर कंपनी ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग आज होने वाली है। यह देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर है। कंपनी के इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ड्रीमफॉक्स सर्विसेज, एयरपोर्ट पर यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराती है।

यह एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है। इसके तहत ड्रीमफॉक्स भारत में कार्यरत वैश्विक कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज देने वालों के साथ एक तकनीकी प्लेटफॉर्म पर जोड़ती है। इससे हवाई यात्रियों को लाउंज, फूड व बेवरेड, स्पा, ट्रांजिस्ट होटल्स और बैगेज ट्रांसफर जैसी सर्विसेज आसानी से मिलती है।

जानिए कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन?

DreamFolks का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खुला था। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल का था। निवेशकों का इसे शानदार रिस्पांस मिला और सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 37.66 गुना और खुदरा निवेशका का 43.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 308 से 326 रुपये का प्राइस बैंड रखा था और ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से यह इश्यू से करीब 562 करोड़ जुटाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें