Credit Cards

HNIs और FIIs की खरीदारी से डीलिंग रूम्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी, होगा बंपर मुनाफा

डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन ने कहा कि डीएलएफ स्टॉक में HNIs ने निचले स्तर पर खरीदारी की है। उन्होंने इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 9:36 PM
Story continues below Advertisement
इस काउंटर में FII buying नजर आई है। इस स्टॉक में आज 5 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इसमें आज फ्रेश बाईंग देखने को मिली है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

    इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

    जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-


    DLF

    आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स में अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी। यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि डीएलएफ स्टॉक में HNIs ने निचले स्तर पर खरीदारी की है। इस स्टॉक में डीलर्स ने पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 385-400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। आज इसमें फ्रेश बाईंग देखने को मिली है। अक्टूबर फ्यूचर्स के लिए आज ओपन इंटरेस्ट में 20 लाख शेयर जुड़े हैं।

    दुनिया के टॉप 25 इनवेस्टर ने अभी तक नहीं किया है इंडिया में निवेश, इनके आने से बदल जायेगी स्टॉक मार्केट की तस्वीरः Madhu Kela, Founder of MK Ventures

    JUBILANT FOODS

    दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने ज्युबिलेंट फूड्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक में BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 650-660 रुपये का टारगेट देखने को मिलेंगे। इस काउंटर में FII buying देखने को मिली है। इसमें आज 5 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इस स्टॉक में आज फ्रेश बाईंग देखने को मिली है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।