Get App

ऑप्शंस रेगुलेशन में बदलाव से कंपनी की कमाई 30-35% घटी, फिलहाल IPO लाने की कोई योजना नहीं - नितिन कामत

नितिन कामत का मानना है कि ब्रोकरेजेज के लिए कमाई का सबसे अच्छा समय निकल गया है। उनके लिए कमाई के लिहाज से पिछला साल पीक पर रहा। उन्होंने ये भी कहा कि जेरोधा अपने कारोबार में अनिश्चितता को देखते हुए डायवर्सिफिकेशन पर ध्यान दे रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 1:06 PM
ऑप्शंस रेगुलेशन में बदलाव से कंपनी की कमाई 30-35% घटी, फिलहाल IPO लाने की कोई योजना नहीं - नितिन कामत
नितिन ने कहा कि मार्केट में छोटे शहरों की हिस्सेदारी बढ़ी है। अब पूरे देश के लोगों की हिस्सेदारी देखने को मिल रही है। हालांकि ट्रेडिंग एक्टिविटी कुछ शहरों में ज्यादा रही है

ऑप्शन के नियमों में बदलाव से रेवेन्यू में 30-35 फीसदी तक की गिरावट आई है। ब्रोकिंग कारोबार की कमाई पीक पर पहुंच गई है। अब इसमें नई बढ़त के लिए इंडस्ट्री को डाइवर्सिफिकेशन करना होगा। ये बातें जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कही हैं। इस इंटरव्यू में नितिन कामत ने साफ किया है कि जेरोधा की फिलहाल IPO लाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने देश में और एक्सचेंजेज खोलने की भी वकालत की है। यहां हम आपके लिए इस इंटरव्यू का संपादित अंश दे रहे हैं।

फिलहाल IPO लाने की कोई योजना नहीं

जेरोधा के लिस्टिंग का प्लान पर बात करते हुए नितिन कामत ने कहा कि उनकी फर्म को पैसे की जरूरत नहीं है तो लिस्टिंग के बारे में क्यों सोचें। कंपनी की फिलॉसफी के साथ लिस्ट होना कठिन होगा। अभी कंपनी 5-6 साल की प्लानिंग के साथ चलती है। रेगुलेटर कहेगा तब लिस्टिंग करवानी होगी।

ब्रोकरेजेज के लिए कमाई का सबसे अच्छा समय निकल गया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें