Credit Cards

EaseMyTrip के शेयर धड़ाम, आई 20% की बड़ी गिरावट, प्रमोटर ने बेच दी ₹176 करोड़ की हिस्सेदारी

EaseMyTrip Shares: ईजमायट्रिप (ईजी ट्रिप प्लानर्स) के शेयरों में आज 25 सितंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर ने ही करीब 176.5 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, इस डील के तहत लगभग 4.6 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 2.6% हिस्सा है। यह पूरा ट्रांजैक्शन 38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
EaseMyTrip के प्रमोटर निशांत पिट्टी कपंनी के करीब 15 करोड़ शेयर बेचने की योजना में हैं

EaseMyTrip Shares: ईजमायट्रिप (ईजी ट्रिप प्लानर्स) के शेयरों में आज 25 सितंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर ने ही करीब 176.5 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, इस डील के तहत लगभग 4.6 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 2.6% हिस्सा है। यह पूरा ट्रांजैक्शन 38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया। यह भाव इसके 24 सितंबर के बंद भाव से थोड़ा कम था। इस ब्लॉक डील के बाद EaseMyTrip के शेयरों में 20 फीसदी की भारी गिरावट आई और शेयर ने 32.78 रुपये की अपनी लोअर सर्किट सीमा को छू लिया।

मनीकंट्रोल ने एक दिन पहले 24 सितंबर को एक रिपोर्ट में बताया था कि EaseMyTrip के प्रमोटर निशांत पिट्टी कपंनी के करीब 15 करोड़ शेयर बेचने की योजना में हैं, जो कंपनी की 8.5% हिस्सेदारी के बराबर है। 38 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर इस डील की कुल वैल्यू लगभग 580 करोड़ रुपये हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, इस डील के जरिए कई संस्थागत निवेशक ने हिस्सेदारी खरीदी है। जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, निशांत पिट्टी के पास कंपनी की 28.1 फीसदी हिस्सेदारी थी। ईजमाईट्रिप के सीईओ पिट्टी ने मनीकंट्रोल के भेजे गए ईमेल के जवाब में कहा कि वे अपने ब्रोकर मोतीलाल ओसवाल और SMC के जरिए शेयरों का एक ब्लॉक बेचेंगे।


दोपहर 1 बजे के करीब, ईजमायट्रिप के शेयर करीब 13.76 फीसदी की गिरावट के साथ 35.34 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर 16 फीसदी लुढ़का है। इसके मुकाबले, निफ्टी इंडेक्स ने पिछले एक साल में 31 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: इन 3 शेयरों में निवेश का सही मौका? ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, हो सकती है अच्छी कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।