Get App

Easy Trip Planners Share Price: एक खास ऐलान के चलते धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, 19% उछल गए शेयर

Easy Trip Planners Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के शेयरों में इस महीने अब तक करीब 27 फीसदी की गिरावट थी। हालांकि अब आज इसमें एक बार फिर जमकर खरीदारी का रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज करीब 19 फीसदी के उछाल के साथ 54.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 2:46 PM
Easy Trip Planners Share Price: एक खास ऐलान के चलते धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, 19% उछल गए शेयर
Easy Trip Planners ने आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नियमों के तहत शेयरहोल्डर्स को अपने खास स्पेशल प्रोग्राम की जानकारी दी है।

Easy Trip Planners Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के शेयरों में इस महीने अब तक करीब 27 फीसदी की गिरावट थी। हालांकि अब आज इसमें एक बार फिर जमकर खरीदारी का रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 26 दिसंबर को करीब 19 फीसदी के उछाल के साथ 54.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में खरीदारी का यह रुझान शेयरधारकों के लिए स्पेशल प्रोग्राम के ऐलान के चलते दिख रही है। कंपनी ने अपने नए स्पेशल प्रोग्राम की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में आज दी है।

क्या है Easy Trip Planners का स्पेशल प्लान

कंपनी ने आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नियमों के तहत शेयरहोल्डर्स को अपने खास स्पेशल प्रोग्राम की जानकारी दी है। इसके तहत कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए EMTFAMILY नाम से एक स्पेशल प्रोग्राम लाया है। इस प्रोग्राम के तहत जिन शेयरहोल्डर्स के पास 15 दिन या इससे पहले की होल्डिंग होगी, वे कंपनी के ऐप के जरिए खास ऑफर उठा सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें