Easy Trip Planners Stock Price: टूर एंड ट्रैवल सेक्टर की कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में आज 29 नवंबर को जबरदस्त खरीद हुई और कीमत 16 प्रतिशत तक उछली। बाद में तेजी 10 प्रतिशत पर सिमट गई। शेयर में आज एक्स-बोनस ट्रेड हुआ। कंपनी ने अक्टूबर में 1:1 के रेशियो में यानि कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया था। 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट को रिवाइज कर 29 नवंबर कर दिया गया था।