Get App

कमोडिटी की कीमतें घटने का दिखा असर, इस हफ्ते मजबूत बंद हुए अमेरिकी बाजार

मई 2020 के बाद से एसएंडपी 500 एक दिन में सबसे बड़ी तेजी दिखाते हुए 3% से अधिक बढ़ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2022 पर 10:37 AM
कमोडिटी की कीमतें घटने का दिखा असर, इस हफ्ते मजबूत बंद हुए अमेरिकी बाजार
पिछले हफ्ते एसएंडपी500 में 6.4 प्रतिशत, डॉव में 5.4 प्रतिशत, नैस्डैक में 7.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

इस हफ्ते शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह ये रही कि वित्तीय बाजार इस चिंता को लेकर चिढ़े हुए नजर आये कि फेड द्वारा 40 साल में आई हुई सबसे ज्यादा महंगाई पर लगाम लगाने के लिए दरों में की जा रही तेज बढ़ोतरी मंदी का कारण बन सकती है। फिर भी निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि इस महीने की शुरुआत में बेंचमार्क एसएंडपी 500 के अपने जनवरी के क्लाजिंग हाई से 20% की गिरावट के बाद भी यदि बाजार अपने निचले स्तर पर पहुंच सकता है, तो इससे यह पुष्टि होती है कि ये एक बेयर मार्केट है।

TD Ameritrade के हेड ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस्ट Shawn Cruz ने कहा, "कुछ ऐसी ही मूव्स के बाद बिकवाली करने वाले थक जाते हैं।"

Cruz ने कहा "यह एक राहत रैली का एक छोटा सा नमूना हो सकता है।" "लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस समय किसी को भी दोनों हाथों से पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करूंगा, क्योंकि हमने ऐसा बार-बार देखा है जहां ये स्थितियां बहुत जल्दी उलट जाती हैं।"

Dow जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 823.32 अंक या 2.68 प्रतिशत बढ़कर 31,500.68 पर पहुंच गया। एसएंडपी500 116.01 अंक या 3.06 प्रतिशत बढ़कर 3,911.74 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 375.43 अंक या 3.34 प्रतिशत बढ़कर 11,607.62 पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें