इस हफ्ते शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह ये रही कि वित्तीय बाजार इस चिंता को लेकर चिढ़े हुए नजर आये कि फेड द्वारा 40 साल में आई हुई सबसे ज्यादा महंगाई पर लगाम लगाने के लिए दरों में की जा रही तेज बढ़ोतरी मंदी का कारण बन सकती है। फिर भी निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि इस महीने की शुरुआत में बेंचमार्क एसएंडपी 500 के अपने जनवरी के क्लाजिंग हाई से 20% की गिरावट के बाद भी यदि बाजार अपने निचले स्तर पर पहुंच सकता है, तो इससे यह पुष्टि होती है कि ये एक बेयर मार्केट है।