इस समय देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। देश चुनावी खुमार में डूब चुका है। इसी रंग में CNBC-आवाज़ भी सराबोर है। CNBC-आवाज़ की हमेशा से कोशिश रही है कि देश में कोई भी रंग चढ़ा है आपको हर कीमत पर फायदा होना चाहिए। इसी सोच के साथ आज फिर लेकर आए हैं इलेक्शन स्टॉक्स। Election Stocks में ये कोशिश होती कि आपको ऐसे शेयर बताए जाएं जिनमें आप चुनाव से पहले सौदा बनाएं और नई सरकार में बड़ी कमाई के मौके बनें।
इलेक्शन के मौके पर इस खास पेशकश में आज अपने पसंदीदा शेयर बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता और कैटलिस्ट वेल्थ के को-फाउंडर प्रशांत सावंत।
आशीष चतुरमोहता की इलेक्शन पिक
आशीष चतुरमोहता की राय है कि इलेक्शन के नजरिए से हमें मारुति में खरीदारी करनी चाहिए। स्टॉक के लिए 11900 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है। इलेक्शन तक इस स्टॉक में 15000 रुपए का स्तर मुमकिन है।
प्रशांत सावंत की इलेक्शन पिक
प्रशांत सावंत का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक का सेटअप काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 1110-1120 रुपए के आसपास मिसने पर खऱीदारी करना चाहिए। 1185-1200 रुपए के लक्ष्य के लिए स्टॉक में 1085 रुपए पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।