Get App

कंपनियों ने अपने प्रॉफिट और नेटवर्थ से कई गुना ज्यादा रकम खर्च कर खरीदे इलेक्टोरल बॉन्ड

भारती एयरटेल सर्विसेज ने जो रकम इलेक्टोरेल बॉन्ड पर खर्च की है, वह वित्त वर्ष 2019 से 2023 के दौरान कंपनी के कुल नेटवर्थ का 736% है। इसके अलावा, क्विक सप्लाई चेन का डोनेशन 330% था, जबकि मदनलाल लिमिटेड और एमकेजे इंटरप्राइजेज का यह आंकड़ा क्रमशः 264-264 पर्सेंट था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 5:10 PM
कंपनियों ने अपने प्रॉफिट और नेटवर्थ से कई गुना ज्यादा रकम खर्च कर खरीदे इलेक्टोरल बॉन्ड
Electoral Bond: बॉन्ड के जरिये राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के मामले में एक और दिलचस्प खुलासा हुआ है।

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के मामले में एक और दिलचस्प खुलासा हुआ है। वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2023 के फाइनेंशियल डेटा के मुताबिक कई कंपनियों द्वारा खरीदा गया इलेक्टोरेल बॉन्ड संबंधित अवधि के उनके नेटवर्थ और प्रॉफिट से भी कई गुना ज्यादा था।

भारती एयरटेल सर्विसेज (Bharti Airtel Services) ने जो रकम इलेक्टोरेल बॉन्ड पर खर्च की है, वह वित्त वर्ष 2019 से 2023 के दौरान कंपनी के कुल नेटवर्थ का 736% है। इसके अलावा, क्विक सप्लाई चेन (Qwik Supply Chain) का डोनेशन 330% था, जबकि मदनलाल लिमिटेड (Madanlal Ltd.) और एमकेजे इंटरप्राइजेज (MKJ Enterprises) का यह आंकड़ा क्रमशः 264-264 पर्सेंट था।

अगर वित्त वर्ष 2019 से 2023 तक के प्रॉफिट की बात की जाए, तो मदनलाल लिमिटेड ने अपने कुल प्रॉफिट का 1321% इलेक्टोरल बॉन्ड पर खर्च किया, जबकि MKJ एंटरप्राइजेज ने संबंधित अवधि के अपने प्रॉफिट का 888% इस मद में खर्च किया। इसके अलावा, फ्यूचर गेमिंग का यह आंकड़ा 518% था और क्विक सप्लाई चेन ने अपने प्रॉफिट का 376% इलेक्टोरल बॉन्ड पर खर्च किया।

हम यहां बड़े पैमाने पर इलेक्टोरेल बॉन्ड खरीदने वाली कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें