Get App

Satish Shah Death: सतीश शाह की जलती चिता के सामने साराभाई की टीम ने किया ऐसा काम, वीडियो देख छलके फैंस के आंसू

Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान साराभाई की टीम कुछ ऐसा कारनामा किया कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:49 AM
Satish Shah Death: सतीश शाह की जलती चिता के सामने साराभाई की टीम ने किया ऐसा काम, वीडियो देख छलके फैंस के आंसू
सतीश शाह की जलती चिता के सामने साराभाई की टीम ने किया अनोखा काम

Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बांद्रा स्थित एक श्मशान घाट पर हुए उनके अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री के उनके दोस्त शामिल हुए। अंतिम संस्कार का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें सतीश के "साराभाई वर्सेस साराभाई" के सह-कलाकार उनकी चिता के पास शो का थीम गीत गाकर उन्हें अंतिम विदाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब, शो के एक कलाकार देवेन भोजानी ने इसके पीछे का कारण बताया है।

रविवार को, देवेन ने इंस्टाग्राम पर साराभाई वर्सेस साराभाई की टीम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे सतीश की चिता के सामने शो का थीम सॉन्ग गा रहे हैं। उन्होंने अभिनेता को इस भावुक विदाई का कारण भी बताया। उन्होंने लिखा, "यह भले ही पागलपन भरा, काला, अजीब लगे, लेकिन हम साथ में हमेशा यही गाते हैं और आज भी कोई अपवाद नहीं था। ऐसा लगा जैसे इंदु ने खुद ज़िद करके हमारा साथ दिया हो। RIP SatishShah जी, मुझे SarabhaiVsSarabhai में आपको निर्देशित करने का सौभाग्य मिला। आप हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।

प्रशंसकों ने साराभाई वर्सेस साराभाई के कलाकारों के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया। एक ने लिखा, "किसी कलाकार को अंतिम विदाई देने का सबसे अच्छा तरीका - वह स्वर्ग से मुस्कुरा रहा होगा।" एक अन्य ने लिखा की, "एक बेहतरीन कलाकार को सर्वश्रेष्ठ टीम द्वारा सचमुच एक सच्ची श्रद्धांजलि।" एक अन्य ने लिखा, "उद्योग के सबसे अद्भुत, मनमोहक और प्रिय अभिनेता को विदाई देने का शानदार तरीका। वह बहुत खुश होंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें