Emami Realty share: इमामी रियल्टी के शेयरों में आज 2 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 111.50 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने न्यू अलीपुर में अपनी प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट Emami Aamod लॉन्च की है। इस प्रोजेक्ट से लगभग 850 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 421.96 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 152 रुपये और 52-वीक लो 80.05 रुपये है।
