Get App

Adrian Mowat ने बैंक निफ्टी को लेकर चिंता जताई, इसे टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों तरह से कमजोर बताया

Mowat ने कहा कि बैंकिंग स्टॉक्स कमजोर दिख रहे हैं, क्योंकि बैंकों के दूसरी तिमाही ने नतीजे बहुत अच्छे नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बैंक निफ्टी इंडेक्स को लेकर थोड़ा परेशान हूं, क्योंकि यह टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों ही तरह से कमजोर दिख रहा है। फाइनेंशियल कंपनियां निगेटिव अर्निंग्स परफॉर्मेंस का संकेत दे रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 2:37 PM
Adrian Mowat ने बैंक निफ्टी को लेकर चिंता जताई, इसे टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों तरह से कमजोर बताया
पिछले तीन महीनों में बैंक निफ्टी में 6 फीसदी गिरावट आ चुकी है। इसके मुकाबले इस दौरान Nifty50 में 3 फीसदी गिरावट आई है।

इमर्जिंग मार्केट्स एक्सपर्ट Adrian Mowat इंडियन मार्केट्स को लेकर बहुत पॉजिटिव नहीं हैं। उनका मानना है कि अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने का असर इनवेस्टर्स की रिस्क लेने की क्षमता पर पड़ा है। खासकर बैंकिंग स्टॉक्स को लेकर उन्हें स्थिति चिंताजनक लगती है। उनका कहना है कि बैंकिंग स्टॉक्स कमजोर दिख रहे हैं, क्योंकि बैंकों के दूसरी तिमाही ने नतीजे बहुत अच्छे नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बैंक निफ्टी इंडेक्स को लेकर थोड़ा परेशान हूं, क्योंकि यह टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों ही तरह से कमजोर दिख रहा है। फाइनेंशियल कंपनियां निगेटिव अर्निंग्स परफॉर्मेंस का संकेत दे रही हैं। इस वजह से पूरे फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर मुझे तस्वीर थोड़ी चिंताजनक लगती है। ओवरऑल मार्केट को लेकर भी उन्होंने सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बढ़ती बॉन्ड यील्ड नई चिंता की वजह हो सकती है।

अमेरिकी बॉन्ड् यील्ड्स पर नजर

मोवात ने कहा कि मेरी नजरें अमेरिकी बॉन्ड मार्केट पर होंगी और मैं देखना चाहूंगा कि अगले महीने कुछ राहत मिलने वाली है या नहीं। यह देखना होगा कि बॉन्ड यील्ड 5 फीसदी की सीमा के पार निकलती है या नहीं। अगर ऐसा हो जाता है तो इनवेस्टर्स रिस्की एसेट्स में निवेश करना शुरू कर देंगे। इसमें इंडियन स्टॉक मार्केट्स भी शामिल होंगे। 1 नवंबर को Bank Nifty 0.5 फीसदी कमजोरी के साथ 42,604 के लेवल पर पहुंच गया था। HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और Axis Bank में गिरावट ने इस पर दबाव बढ़ाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें