बाजार की आगे की चाल और दिशा पर सीएनबीसी -आवाज से बात करते हुए Envision Capital के नीलेश शाह ने कहा कि बाजार पर हमारा नजरिया बुलिश है। हालांकि ग्लोबल माहौल को लेकर सतर्क है और मौजूदा समय में US, यूरोप की घटनाओं को लेकर सतर्क रहना जरूरी भी है लेकिन घरेलू ग्रोथ के चलते बाजार पर बुलिश नजरिया बना हुआ है।