Get App

बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी, बैंकिंग सहित इन सेक्टरों की थीम पर आगे थिरकेंगे बाजार- नीलेश शाह

CNBC-Awaaz के साथ अपनी खास बातचीत में नीलेश शाह ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी काफी मजबूत है। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 3:27 PM
बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी, बैंकिंग सहित इन सेक्टरों की थीम पर आगे थिरकेंगे बाजार- नीलेश शाह
कंजप्शन थीम पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि कंजप्शन स्पेस में काफी बेहतरीन मौके नजर आ रहे हैं ।

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर सीएनबीसी -आवाज से बात करते हुए Envision Capital के नीलेश शाह ने कहा कि बाजार पर हमारा नजरिया बुलिश है। हालांकि ग्लोबल माहौल को लेकर सतर्क है और मौजूदा समय में US, यूरोप की घटनाओं को लेकर सतर्क रहना जरूरी भी है लेकिन घरेलू ग्रोथ के चलते बाजार पर बुलिश नजरिया बना हुआ है।

CNBC-Awaaz के साथ अपनी खास बातचीत में नीलेश शाह ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी काफी मजबूत है। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है। फिक्स्ड इनकम को छोड़ लोग इक्विटी में आ रहे हैं। बाजार में आगे भी रिटेल निवेशक आते रहेंगे । पहली बार घरेलू MF की होल्डिंग FIIs से ज्यादा रही है। रिटेल की बाजार में भागीदारी बढ़ना नया ट्रेंड है। US इकोनॉमी मैच्योर हुई है और भारत में ग्रोथ की अभी शुरुआत हुई है।

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि बैंकिंग में ICICI BANK, SBI जैसे बैंक लीडर्स बने रहेंगे। दिग्गजों के अलावा अन्य बैंकों की भी चुनौतियां घटीं है। एसेट क्वालिटी की टेंशन कम हुई है और लोन ग्रोथ में सुधार देखने को मिला है। बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत है और इकोनॉमी में ग्रोथ से फायदा होगा। आगे छोटे बैंकों का प्रदर्शन सुधरेगा और बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। छोटे बैंकों का वैल्युएशन आकर्षक है और आगे री-रेटिंग संभव है। छोटे बैंकों से आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक शेयरों में इस साल FEDERAL BANK, IDFC FIRST , CITY UNION BANK और INDUSIND BANK ने शानदार रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें